Chhattisgarh New Fourlane : छत्तीसगढ़ में दुर्ग से बोरसी तक बनेगा नया फोरलेन, सरकार ने मंजूर किए 23.96 करोड़ रुपये
मंत्री गजेन्द्र यादव ने बताया कि उनकी मांग पर बजट में इस कार्य की स्वीकृति दी गई थी। अब शासन ने कार्य को प्रारंभ करने के लिए 23.96 करोड़ की मंजूरी दे दी है।
छत्तीसगढ़ दुर्ग शहर को ग्रामीण क्षेत्र से जोड़ने वाले महाराजा चौक से बोरसी रोड को फोरलेन बनाया जाएगा। इसके लिए 23 करोड़ 96 लाख की मंजूरी मिल गई है। राशि की मंजूरी के साथ ही टेंडर की प्रक्रिया की तैयारी की जा रही है। मार्ग के फोरलेन बन जाने से यातायात व्यवस्था सुधरेगी व बड़ी आबादी की फायदा होगा।
मंत्री गजेन्द्र यादव ने बताया कि उनकी मांग पर बजट में इस कार्य की स्वीकृति दी गई थी। अब शासन ने कार्य को प्रारंभ करने के लिए 23.96 करोड़ की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही संबंधित विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मार्ग के फोरलेन बन जाने से यहां से गुजरने वाले हजारों वाहनों की लेटलतीफी जैसी परेशानी खत्म हो जाएगी।
इस कार्य से शहर के विकास को नई गति मिलेगी। इस क्षेत्र में लंबे समय से बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने में यह कार्य महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने बताया कि महाराजा चौक से बोरसी तक 1.80 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण कर फोरलेन बनाने के साथ जल निकासी की व्यवस्था, डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सड़क की मजबूती पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
वाहनों की बढ़ती संख्या व ट्रैफिक से बचने से उतई, पाटन क्षेत्र के लोग इस सड़क का उपयोग करते है। क्षेत्र के लोग इस सड़क के चौड़ीकरण की मांग बरसों से कर रहे थे। लंबित मांग को देखते हुए स्कूल शिक्षामंत्री गजेन्द्र यादव ने इंजीनियरों की टीम के साथ मौका मुआयना कर प्रस्ताव तैयार कराया था। उनकी मांग पर यह कार्य बजट में शामिल किया गया था और अब 23.96 करोड़ रुपए की मंजूरी भी मिल गई है।