प्रदेश में नया बिजली का शेड्यूल आज से लागू, 8 घंटे की बिजली कटौती पर सुरजेवाला ने कसा तंज
दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने ग्रामीण क्षेत्र के लिए बिजली का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें 8 घंटे तक बिजली कटौती की गई है। इस पर कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कड़ा तंज कसा है। सुरजेवाला ने कहा कि सरकार लोगों को गर्मी में मरने के लिए छोड़ रही है।
इस समय प्रदेश में गेहूं कटाई का सीजन चला हुआ है। वैसे तो बिना अधिकारिक घोषणा के ही बिजली की कटौती ग्रामीण क्षेत्र में जारी है। पिछले 10 दिन में सुबह सात बजे के बाद शाम को सात बजे ही बिजली ग्रामीण क्षेत्र में आती है। यह 12 घंटे का अघोषित कट है। इसका मुख्य कारण यह है कि दिन के समय तेज हवाएं और गेहूं की फसल पकने के कारण उसमें आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए बिजली दिन के समय ग्रामीण क्षेत्र में काटी जाती है। अब दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है।
ग्रामीण में पूरी रात रहेगी बिजली
नए शेड्यूल के अनुसार बिजली सप्लाई में दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने कुछ परिवर्तन किया है। इसके लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। नए शेड्यूल के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में शाम को 7 बजे से लेकर सुबह साढ़े 6 बजे तक बिजली रहेगी। सुबह साढ़े 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी। दोपहर 12 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक फिर से बिजली की आपूर्ति जारी रहेगा। शाम साढ़े 4 बजे से लेकर 7 बजे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस शेड्यूल के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में 16 घंटे बिजली की कटौती की गई है।
खुद एसी की हवा खा रही सरकार
बिजली कटौती पर राज्यसभा सदस्य एवं कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा के लोग खुद एसी की हवा खा रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को गर्मी में मरने के लिए छोड़ दिया है। इस समय बहुत तेज गर्मी पड़ रही है। दिन के समय ग्रामीण क्षेत्र में यदि बिजली नहीं रहेगी तो लोग गर्मी से कैसे बच पाएंगे। सरकार रोजाना लोगों पर नए जुल्म ढहा रही है।