Movie prime

नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में पांचाल समाज के कार्यक्रम में लिया हिंसा , पांचाल समाज को पंचकूला में प्लॉट देने की घोषणा

 

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि पांचाल समाज सहित ओबीसी वर्ग के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना योजना के तहत 13,000 करोड़ रुपए के बजट का पीएम नरेंद्र मोदी ने औजार खरीदने के लिए प्रावधान किया है। सीएम ने कहा कि पांचाल समाज की राजनीति में हिस्सेदारी जल्द ही सुनिश्चित होगी, चिंता न करें।

सीएम ने पांचाल समाज को पंचकूला के हुडा सेक्टर में प्लॉट देने, कुरुक्षेत्र भवन में निर्माण के लिए 31 लाख रुपए व पट्टेदार काश्तकार किसानों की योजना के तहत मालिकाना हक देने की योजना में रजिस्ट्री किए जाने की घोषणा की। सीएम रविवार को स्वामी भीष्म महाराज के स्मृति दिवस पर कुरुक्षेत्र में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे।

कहा कि स्वामी भीष्म ने कुरुक्षेत्र के त्योड़ा गांव व गांव पांडू पिंडारा में तप किया। उन्होंने अपनी शिक्षा और ज्ञान से स्वयं को न केवल एक विद्वान के रूप में स्थापित किया।