Navratri 2025: नवरात्रि में इस तरीके से करें मां दुर्गा की पूजा, जानें मुहूर्त, पूजन सामग्री
Shardiya Navratri 2025 : आप सभी को पता है कि देशभर में नवरात्रि बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है. इस साल शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर, 2025 सोमवार को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा. मां दुर्गा का ये पर्व 9 दिनों तक चलता है.
इस साल नवरात्रि का समापन 1 अक्टूबर (महानवमी) को होगा. महानवमी के बाद अगले दिन यानी 2 अक्तूबर, 2025 को विजयादशमी या दशहरा मनाया जाएगा.
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना (कलश स्थापना)के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 09 मिनट से लेकर 8 बजकर 06 मिनट तक रहेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, दोपहर में घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त 11 बजकर 49 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 38 मिनट तक रहेगा.
ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार, सोमवार को नवरात्रि प्रारंभ होने पर मां दुर्गा का आगमन हाथी पर होता है, जिसे बहुत ही शुभ और कल्याणकारी माना जाता है. इस दिन हस्त नक्षत्र का संयोग बन रहा है.
शारदीय नवरात्रि पूजन सामग्री
लाल या पीला कपड़ा, अक्षत, रोली, हल्दी, कुमकुम, दीपक, घी, बाती, माचिस, धूपबत्ती, अगरबत्ती, नारियल, सुपारी, फूल, पान के पत्ते, कलावा, माता की चुनरी, मिठाई और भोग इत्यादि की जरूरत होगी.
साथ ही कलश स्थापना के लिए मिट्टी का पात्र (जौ बोने हेतु), शुद्ध मिट्टी और जौ या गेहूं के बीज, कलश, गंगाजल, आम या अशोक के पत्ते, नारियल, लाल वस्त्र, मौली, सुपारी, सिक्का, हल्दी का इस्तेमाल किया जाएगा.
नवरात्रि पूजा का नियम
इस दिन कलश स्थापना करने के बाद 9 दिनों तक सुबह-शाम पूजन करें. कलश के पास घी का दीपक जरूर जलाएं. उसके बाद दुर्गा सप्तशती, दुर्गा चालीसा या अन्य स्तोत्रों का पाठ करें.