National Mango Day 2025: इस शहर को कहा जाता है मैंगो सिटी, दुनियाभर होती है इसकी सप्लाई
National Mango Day 2025 : देश के हर व्यक्ति को आम खाना बहुत पंसद होता है. आम की कई वैरायटी मिलती है. बाजार में सबसे ज्यादा लंगड़ा और चौंसा आम बिकता है. आम का सीजन हर किसी का फेवरट होता है.
हमारे भारत में आम का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है. भारत से विदेशों तक आम की सप्लाई की जाती है. क्या आप लोग जानते है की आमों का शहर यानी मैंगों सिटी किसे कहते है? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते है.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ और पश्चिम बंगाल के मालदा शहर को मैंगो सिटी यानी आमों का शहर कहा जाता है. इन दोनों ही जगह पर आम की पैदावार बहुत अच्छी होती है. लखनऊ के दशहरी आम और मालदा के लंगड़ा आम सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं.
लखनऊ के दशहरी आम स्वाद में मीठी और बहुत रसीले होते हैं. ये साइज में बहुत बड़ा होता है. इन आमों की सप्लाई विदेशों में भी की जाती है.
वेस्ट बंगाल के मालदा में लंगड़ा आम की बहुत अच्छी पैदावार होती है.
मालदा का ये लंगड़ा आम जुलाई में सबसे ज्यादा बिकता है. मालदा का ये आम ऊपर से हरा लेकिन अंदर से पीला और मीठा होता है.आप लोगों ने देखा होगा कि लंगड़ा आम रेशेदार होता है.