Movie prime

Mukhyamantri Jan Arogya Yojana: यूपी के लोगों को मिलेगा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ, बस करना होगा ये काम 

 

Mukhyamantri Jan Arogya Yojana : हाल ही में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक योजना शुरू की है. इस योजना के तहत राज्य के हर जरूरतमंद नागरिक को स्वास्थ्य की सुरक्षा दी जाएगी. साथ ही  ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा.

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो जल्द ही अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना एक राज्य-स्तरीय स्वास्थ्य बीमा योजना है. इसके अंतर्गत सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का कैशलेस और मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है.

इस योजना के तहत मरीज हृदय रोग (बायपास सर्जरी, एंजियोप्लास्टी), किडनी ट्रांसप्लांट, डायलिसिस,कैंसर का इलाज और कीमोथेरेपी, न्यूरो सर्जरी और ब्रेन ट्यूमर ऑपरेशन, जनरल सर्जरी, ENT, नेत्र चिकित्सा, मातृत्व सेवाएं और डिलीवरी, बाल रोगों का इलाज और दुर्घटना और आपातकालीन सेवाओं का लाभ मुफ्त में उठा सकते है.

इस योजना में कुल  1500 से अधिक बीमारियों का इलाज करवा सकते है. इस योजना के लिए उम्मीदवार   यूपी का स्थायी निवासी होना चाहिए. इसके साथ व्यक्ति SECC 2011 डेटा में शामिल नहीं हैं (यानि वे PM-JAY के पात्र नहीं हैं) में नाम नहीं होना चाहिए.

इस योजना के लिए निर्धन रेखा से नीचे (BPL) जीवनयापन कर रहे हैं लोग लाभ उठा सकते है. इसके लिए व्यक्ति की उम्र 35 से 40 वर्ष होनी चाहिए.

इस योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र (उत्तर प्रदेश का), मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र और बर्थ सर्टिफिकेट जैसे जरूरी दस्तावेज होने चाहिए. 

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 

1. सबसे पहले https://ayushmanup.in/ इस लिंक पर जाएं.

2. मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का सेक्शन चुनें.

3. पात्रता चेक कर आधार या राशन कार्ड नंबर डालें.

4. पात्रता दिखने पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.

5. दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें