MSME Loan Scheme : मध्य प्रदेश सरकार इन लोगों को दे रही है 50 लाख तक का बिजनेस लोन, बस करना होगा ये काम
Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana : केंद्र सरकार हर रोज कोई न कोई नई योजना लागू करती रहती है. हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए एक योजना शुरू की है- मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना(Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana).
इस योजना का मकसद है कि युवाओं को स्वरोजगार की दिशा की तरफ बढ़ावा देना. इस योजना में 18 से 45 वर्ष युवा किसी बिजनेस को शुरू करने के लिए उन्हें मध्य प्रदेश सरकार पैसे देगी.
इससे सरकार छोटे उद्यमियों को बढ़ाकर देश और मध्य प्रदेश को आर्थिक तरक्की पर ले जाना चाहती है. मध्य प्रदेश सरकार युवाओं को बिना गारंटी के लोन दे रही है. बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार 10 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का लोन दे रही है.
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 10 जनवरी, 2022 को शुरूआत की गई थी. योजना के तहत उद्योग क्षेत्र में अधिकतम ₹50 लाख और सर्विस या बिज़नेस सेक्टर में अधिकतम ₹25 लाख तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है.
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 3% ब्याज सब्सिडी अधिकतम 7 वर्षों तक दी जाती है. बता दें कि सरकार की सब्सिडी सीधे हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर होगी.
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ उठाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस योजना के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 45 साल की बीच होनी चाहिए.
इस योजना के लिए परिवार की सालाना आय 12 लाख से कम होनी चाहिए. साथ ही आवेदक बैंक डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए. इसी के साथ आवेदक मध्यप्रदेश का निवासी होना चाहिए.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, फोटो, बैंक खाता विवरण, योजना रिपोर्ट, पैन कार्ड और कोटेशन के जरूरी दस्तावेज होने चाहिए.