Movie prime

MP Overbridge : मध्यप्रदेश के इस शहर की बदलेगी सूरत, 371 करोड़ से बनेगा चार लेन आरओबी

केंद्र सरकार ने उज्जैन के धार्मिक महत्व को देखते हुए उज्जैन शहर के हरिफाटक पर बने दो लेन आरओबी का विस्तार करके उसको चार लेन बनाने की योजना बनाई है
 

केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश की तस्वीर को बदलने के लिए बजट जारी किया जा रहा है। इस बजट से जहां नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो रहे है, वहीं नए राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जा रहे है। इसी बीच में केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर को 371 करोड़ रुपये का परियोजना दी है। इस राशि से उज्जैन शहर की तस्वीर बदलने वाली है और सिंहस्थ पर आने वाले श्रद्धालुओं को लंबे लगने वाले जाम से राहत मिलने वाली है।

केंद्र सरकार की इस राशि से उज्जैन के आरओबी का विस्तार किया जाएगा। फिलहाल दो लेन होने के कारण सिहस्थ पर आने वाले श्रद्धालु जाम में फंसे रहते है और लंबा जाम लग जाता है, लेकिन केंद्र सरकार ने उज्जैन के धार्मिक महत्व को देखते हुए उज्जैन शहर के हरिफाटक पर बने दो लेन आरओबी का विस्तार करके उसको चार लेन बनाने की योजना बनाई है। 980 मीटर लंबाई लंबाई का यह आरओबी अभी टू लेन का है।

इसके लिए 371 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। केंद्रीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक सिंहस्थ पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते है और फिलहाल सिंहस्थल पर लगने मेले पर अभी से श्रद्धालुओं के आने का अनुमान नहीं लगाया जा सकता, लकिन इससे पहले ही सरकार की तरफ से तैयार की जा रही है। इसी कड़ी में उज्जैन के आरओबी को चार लेन बनाया जाएगा। इसके बाद आरओबी की चौड़ाई बढ़ जाएगी और इसके बाद यहां जाम से राहत मिल जाएगी। 

नर्मदापुरम से टिमरनी के लिए बनेगी टू लेन सड़क

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नर्मदापुरम से टिमरनी के बीच भी टू लेन का नया मार्ग बनाने की मंजूरी दी गई है। इस परियोजना से जहां दोनों शहर के कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी, वहीं ग्रामीण क्षेत्र की भी नेशनल हाईवे से सीधे जुड़ जाएंगे। इस सड़क की लंबाई 72 किलोमीटर होगी। इसकी लागत करीबन 972 करोड़ रुपए होगी. इस रोड पर 4 बड़े पुल, 2 अंडर पास, 37 मध्यम श्रेणी के पुल, 14 जंक्शन और कुछ स्थानों पर क्रॉसिंग बनाया जाएगा. यह भी 17 सालों में बनकर तैयार होगी।