Movie prime

Mosquito Repellent Sheets:  अब घर से इस तरीके से भगाएं मच्छर, ये है सबसे असरदार तरीका 

 

Mosquito Repellent Sheets: बारिश के मौसम में मच्छर ज्यादा बढ़ जाते है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी भी हो सकती है. मच्छर आपकी नींद भी खराब कर देते है. मच्छर भगाने के लिए लोग घर में कॉइल, धूपबत्ती और मच्छर मारने वाले रैकेट का इस्तेमाल करते है.

बहुत से लोग कपूर का धुआं जलाकर मच्छर को भगाते है. आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जिससे आप आसानी से मच्छरों को भगा सकते है. हाल ही में  वैज्ञानिकों से एक मस्कीटो रेपेलेंट शीट बनाई है जिसका इस्तेमाल कर मच्छरों को भगा सकते हैं.

WHO ने भी शीट को मंजूरी दे दी है. ये शीट एक तरह की स्पेशल शीट पेपर जैसा डिवाइस है जिसपर पायरेथरोइड बेस्ट केमिकल होता है. इस शीट को लगाने के बाद  केमिकल्स हवा में फैल जाते हैं जिस वजह से मच्छर दूर रहते हैं.

इस शीट्स का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह की बिजली या हीट का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है. मस्कीटो रेपलेंट शीट से 50 प्रतिशत तक मच्छर नहीं काटते. ये सीट बहुत हल्की होती है, जिसे इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है.

मस्कीटो रेपेलेंट शीच को साल भर इस्तेमाल कर सकते है. इस शीट का इस्तेमाल करने के बाद मच्छरों में होने वाली बीमारियां मलेरिया, डेंगू, वेस्ट नाइल और जिका से सुरक्षा मिलती है.

शीट्स के साथ आप मच्छरदानी का इस्तेमाल कर सकते हैं.  मस्कीटो रेपेलेंट शीट का इस्तेमाल कहीं पर कर कते है. आप इसे कैंपिंग के दौरान भी यूज कर सकते है.