Power Cuts Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पावर कट से आधा दर्जन से अधिक गांव हुए परेशान, कई कई घंटे रहती है बिजली गुल
Power Cuts: छत्तीसगढ़ प्रदेश के नया रायपुर क्षेत्र के ग्राम चेरिया, बंजारी, पौता, पचेड़ा सहित आधा दर्जन से अधिक ग्रामवासी पिछले तीन माह से बिजली कटौती से परेशान हैं। इन ग्रामों में हर दिन कभी सुबह, दोपहर तो कभी देर शाम को कई घंटे बिजली बंद कर दी जाती है, जिसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं। इन ग्रामों के कुछ सरपंच एवं स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके गांव में बिजली बंद होने तथा कारण की सूचना तक नहीं दी जाती। इस बारे में विद्युत विभाग में संपर्क किया जाता है, तो यह कह दिया जाता है कि मेंटनेंस का कार्य जारी है।
नया रायपुर की जगह अभनपुर से लाइन कनेक्शन
ग्राम चेरिया निवासी बल्ला तिवारी ने बताया कि नया रायपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत चेरिया, बंजारी, पौता सहित आसपास लगे कई ग्राम के बिजली की सप्लाई अभनपुर विद्युत स्टेशन से है, जबकि ये सभी ग्राम एनआरडीए के अंतर्गत आते हैं। उन्होंने कहा कि इन ग्रामों में हर दिन बिजली कटौती हो रही है, जिसके कारण दिनभर में कई बार बिजली बंद कर दी जाती है। कभी भी रात के समय में भी बिजली बंद हो रही है। बिजली बंद होने के कारण गांव के लोग सरपंचों को खरी-खोटी सुना रहे हैं। इन गांव के सरपंचों की ओर से भी कई बार विद्युत विभाग में कटौती करने का कारण पूछा गया है, जिसका जवाब सिर्फ मेंटनेंस कार्य बता दिया जाता है।
वाट्स एप ग्रुप बना पर शिकायत के कई घंटे बाद लौट रही बिजली
ग्रामीणों ने बताया कि अभनपुर विद्युत विभाग की ओर से एक वाट्सप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें अधिकारी-कर्मचारियों के साथ इन ग्रामों के सरपंचों सहित कई प्रमुख लोगों के मोबाइल नंबर एड किए गए हैं। यह ग्रुप बिजली बंद होने की सूचना, शिकायत के निराकरण के लिए बनाया है, लेकिन ग्रुप में न ही बिजली बंद होने की पूर्व सूचना डाली जाती है और न ही बिजली बंद होने की शिकायत पर त्वरित समाधान किया जाता है। स्टॉफ की कमी और दूसरे ग्राम में सुधार कार्य जारी होने की बात कहकर कई घंटे बाद शिकायत का निराकरण किया जाता है।