Movie prime

Monsoon Tips: बारिश में गिरने से बचने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान, वरना लग सकती है चोट

 

Monsoon Tips : हर किसी बारिश का मौसम बहुत पंसद होता है. बारिश में घर के आंगन में बैठकर चाय के साथ पकौड़े खाने का मजा आता है. बारिश में मजे के साथ कई बीमारियां भी हो जाती है. बारिश के मौसम में मच्छर बढ़ने से बीमारियां फैलती है.

बारिश में सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो जाता है. बारिश से फिसलन में गिरने का डर बना रहता है. ऐसे में फिसलन से गहरी चोट लग सकती है. बारिश के मौसम में इन बातों का खास ध्यान रखें.

सबसे पहले ये काम करें

बारिश में घर के अंदर का फर्श हो या बाहर की सड़कें पर किचड़ होने से फिसलने का डर रहता है. इसके लिए आप अच्छे जूते और चप्पल पहनें. जूते और चप्पल से जमीन पर पकड़ बनी रहती है और गिरने से बच सकते है.

बरसात में ऐसे जूते पहनें

बारिश के मौसम में नई चप्पलों और जूतों का इस्तेमाल करें. इस मौसम में रबड़ के जूते सबसे अच्छे होते है. इनमें फिसलने का चांस ना के बराबर होता है. बारिश में पुराने जूते-चप्पल का इस्तेमाल करने से फिसलने का डर बना रहता है. क्योंकि  ज्यादा इस्तेमाल से इनकी ग्रिप खत्म हो जाती है.

भारी सामान लेकर चलें

बारिश के मौसम में कच्ची मिट्टी पर कोई भारी समान लेकर न चलें. क्योंकि कच्ची जगह पर मिट्टी फूलने की वजह से फिसलन अधिक हो जाती है. कच्ची मिट्टी में धीरे चलें.