Movie prime

Monsoon: बारिश के मौसम भूलकर भी न पहनें ऐसे कपड़े, वरना हो सकती है परेशानी 

 

Monsoon : बारिश का मौसम हर किसी को पंसद होता है. जब बारिश आती है तो लोग उसमें भिगने का सोचते है. बारिश होने के बाद नमी, सीलन और गीलापन बढ़ जाता है. बारिश के मौसम कुछ ऐसे कपड़े होते है जो आपके लिए नुकसानदेह हो सकते है. अगर आप भी रेनी सीजन में आराम और स्टाइल दोनों बनाए रखना चाहते हैं, तो ये जानना जरूरी है कि कौन से फैब्रिक्स से दूर रहना चाहिए.

1. डेनिम (Denim/Jeans)

बारिश के मौसम में डेनिम यानी जींस नहीं पहननी चाहिए. अगर बारिश में जींस गीली हो गई तो वो जल्दी नहीं सूखती. गीली डेनिम पहनकर बैठना भारीपन, स्किन पर फ्रिक्शन और फंगल इंफेक्शन हो सकता है. इसी के साथ कपड़ों में बदबू भी आने लगती है. 

2. सिल्क (Silk)

बारिश के मौसम में सिल्क का कपड़ा नहीं पहनना चाहिए. सिल्क बहुत ही नाजुक फैब्रिक होता है जो नमी और पानी के कॉन्टैक्ट में आते ही अपनी चमक खो सकता है. सिल्क के कपड़े को गिल्ला पहन लिया जाए तो ये चिपचिपा और अनईजी महसूस होता है.

3. वेलवेट (Velvet)

बारिश के मौसम में वेलवेट (Velvet) का कपड़ा बिल्कुल न पहनें. वेलवेट का फैब्रिक भारी होता है. ये बारिश में गीला होने पर वेलवेट का वजन बढ़ा देता है.

इसमें से सीलन की बदबू आने लग जाती है. वेलवेट नमी के संपर्क में रहने से इसमें फफूंदी भी लग सकती है. इससे स्किन पर एलर्जी और खुजली हो सकती है. 

4. पॉलिएस्टर और नायलॉन (Polyester and Nylon)

बारिश के मौसम में पॉलिएस्टर और नायलॉन कपड़े नहीं पहनने चाहिए. सिंथेटिक फैब्रिक्स से  ज्यादा पसीना आता है. पॉलिएस्टर और नायलॉन से बने कपड़े शरीर की स्किन को सांस नहीं लेने देते. इससे  चिपचिपाहट, पसीने की दुर्गंध और रैशेज हो जाते है. 

5. लेदर (Leather)

बारिश के मौसम में लेदर किसी भी रूप में आपको परेशानी दे सकते है. पानी और नमी इसके टेक्सचर को खराब कर देती है