Mobile Number : मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 9 का होता है ये खास मतलब, जानें विस्तार से
Mobile Number Last Digit Numerology : देश में हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल करता है. मोबाइल को चलाने के लिए एक नंबर चाहिए होता है जो 10 नंबर का होता है. जिससे व्यक्ति फोन सुन और कर सकता है.
मोबाइल न्यूमरोलॉजी में मोबाइल के 10 नंबर में अंतिम अंक काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. मोबाइल का अंतिम अंक आपके करियर पर खास प्रभाव डालते है. क्या आप जानते है कि अगर मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 9 है तो उसका क्या मतलब होता है?
अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते है. कहा जाता है कि अंक ज्योतिष में अंक 9 को मंगल ग्रह का कारक माना जाता है. मंगल ग्रह हमेशा साहस और पराक्रम का प्रतीक होता है.
ज्योतिष शास्त्र में मंगल को धरती का पुत्र कहा जाता है. जिनके मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 9 होता है उनके पास जमीन-जायदाद, टेक्नोलॉजी में महारत हासिल होती है. इन लोगों का करियर सेना, साहसिक कार्यों, पुलिस आदि में अधिक होता है.
मोबाइल न्यूमरोलॉजी के अनुसार अंक 9 प्रभावशाली नंबर होता है. ऐसे लोग साहसी होते है. इस नंबर पर जो लोग कॉल करेंगे, वे काफी जोश और ऊर्जा से यानि तेज आवाज में बात करेंगे. सामने वाला व्यक्ति आपसे सकारात्मक बातें करेगा.
मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 9 को व्यक्ति के काम, उसके मूलांक और भाग्यांक के साथ मैच करके देखा जाता है कि वह आपको लाभ देगा या नहीं. आपका मूलांक और भाग्यांक बहुत फायदेमंद होता है.