Mehndi designs for hand: महिलाएं इस दिन लगाएं अपने हाथों पर मेहंदी, होगा बेहद शुभ
Mehndi designs for hand : कहा जाता है कि मेहंदी महिलाओं के 16 श्रृंगार का एक महत्तवपूर्ण हिस्सा है. मेहंदी का हाथों में रचना सौभाग्य की बात होती है. महिलाएं सगाई-शादी हो या रक्षाबंधन, दिवाली समेत कोई भी तीज-त्योहार मेहंदी जरूर लगाती है.
मेहंदी सभी धर्मों में बहुत खास माी जाती है. माना जाता है कि महिलाओं के हाथों में मेहंदी का रंग जितना गाढ़ा होता है उतना ही पति प्यार करता है. आपको बता दे क मेहंदी शुक्र ग्रह धन, वैभव, विलासिता, प्रेम-रोमांस के कारक हैं.
अगर मेहंदी को सही समय और सही दिन गई जए तो इससे जीवन में सुख-सुविधाएं और धन-समृद्धि की बढ़ोत्तरी हती है. मेहंदी लगाने के लिए सबसे अच्छा दिन शुक्रवार माना जाता है.
हर तीज-त्योहार और खास मौकों पर भी मेहंदी जरूर लगानी चाहिए. अगर आप मेहंदी लगाना चाहती है तो इसे दोपहर के समय लगाएं जिसे शास्त्रों में शुभ माना जाता है.