Movie prime

हरियाणा में इस दिन कई मार्ग रहेंगे बंद, ट्रैफिक पुलिस ने दी खास सलाह

 

Haryana News: सिरसा जिले के डबवाली में 24 अगस्त को यूथ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस मैराथन में बड़ी संख्या में युवाओं के शामिल होने की संभावना है। आयोजन को लेकर प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। साथ ही, लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है।

जारी जानकारी के अनुसार, 24 अगस्त की सुबह 4 बजे से लेकर 10 बजे तक कई मार्ग यातायात के लिए बंद रहेंगे। इसमें चौटाला रोड गांव शेरगढ़ से लेकर बस स्टैंड और कॉलोनी रोड तक का हिस्सा शामिल है। इसके अलावा, बिश्नोई धर्मशाला से कबीर चौक, कबीर चौक से अंडर ब्रिज कबीर बस्ती और गुरु नानक धर्मकांटा तक का रास्ता बंद रहेगा। इसी तरह, कबीर चौक से रेलवे फाटक होते हुए PNB बैंक तक का मार्ग भी प्रभावित रहेगा।

ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग भी तय किए हैं ताकि लोगों को असुविधा न हो। राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ से आने वाले वाहन चौटाला होकर सिरसा और पंजाब जाने के लिए भारतमाला रोड का इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं, अबूबशहर, आसाखेड़ा, सकता खेड़ा और शेरगढ़ से आने वाले वाहन शेरगढ़ से अलीकां वाले मार्ग का उपयोग करके ऐलनाबाद रोड से एनएच-09 तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, भारतमाला रोड से डूमवाली गांव होते हुए बठिंडा और श्री मुक्तसर साहिब तक भी जाया जा सकता है।