पीएम आवास योजना के काफी आवेदन हुए रद्द, अब केवल 343 लोगों को ही मिलेगा लाभ
मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस साल 2025 में आए आवेदनों की जांच में काफी आवेदन रद्द कर दिए गए। जब इन आवेदनों की जांच की तो इसमें 200 आवेदन ऐसे पाए गए, जिनके पास पहले ही पक्का मकान है। ऐसे में उनके आवेदन भी अब मान्य नहीं होंगे। इसके अलावा 430 आवेदक अपने आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं करवा पाए। ऐसे में अब उनके आवेदन भी रद्द कर दिए गए। इस समय केवल 343 आवेदन ही सही पाए गए हैं। अब इन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जल्द ही इनको इस योजना के तहत मिलने वाला लाभ बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाएगा। तीसरे चरण में कुल 973 लोगों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। वहीं अब चौथे चरण में आए 1128 दस्तावेजों की जांच का काम भी शुरू कर दिया गया है।
शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर साल लोग आवेदन करते हैं। इस योजना के तहत 973 लोगों ने अपने आवेदन किए थे। जब इन आवेदनों की जांच शुरू हुई तो बहुत से ऐसे आवेदक थे, जिन्होंने योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात नहीं लगाए। ऐसे में इन 430 लोगों से बार-बार दस्तावेज भी मांगे गए, लेकिन वह दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाए। बहुत से ऐसे आवेदक थे, जिनके पास पहले ही पक्का मकान है। ऐसे में जिन लोगों के पास पहले ही पक्का मकान है, वह आवेदन नहीं कर सकते। तीसरे चरण में आवास योजना का लाभ देने के लिए नगर निगम ने आवेदन मांगे थे। जांच के बाद 973 आवेदकों में से केवल 343 आवेदक ही सही पाए गए। अब इनको योजना का लाभ दिया जाएगा।
जनवरी में आए 1128 आवेदन
इस वर्ष जनवरी महीने में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आवेदन मांगे गए थे। इस दौरान अब तक 1128 लाेगों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किए हैं। अब इन आवेदनों की जांच की जा रही है। योजना के प्रभारी रोजी मसीह ने कहा कि शहरी क्षेत्र में इस योजना के तहत अब तक 1710 मकान नगर निगम द्वारा बनवाए जा चुके हैं। जिन लोगों के मकान पूरे हो गए हैं, उनको चारों किस्तों की राशि दी जा चुकी है। वहीं कुछ के मकानों का निर्माण कार्य चल रहा है। उनके पास दूसरी व तीसरी किस्त की राशि नहीं मिली है। जल्द ही उनको यह राशि दी जाएगी। मकान का काम पूरा करते ही उनको यह राशि भी दे दी जाएगी। इस योजना के तहत मकान के निर्माण का कार्य पूरा होने तक बीच-बीच में राशि दी जाती है। वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने पहली व दूसरी किस्त ले ली है, लेकिन मकान नहीं बनवा रहे हैं। नगर निगम की तरफ से ऐसे 86 लाेगों को नोटिस भेजकर पूछा है। जो लोग पैसे मिलने के बाद भी अपने मकान का काम शुरू नहीं करवा रहे हैं, उनसे पैसे की रिकवरी का काम शुरू किया जाएगा।