Movie prime

Makhana farming: कम लागत में आज ही शुरू करें इस फसल की खेती, सरकार देगी  50 प्रतिशत तक सब्सिडी 

 

Subsidy on Makhana cultivation : अगर आप खेती करते है और खेती में कुछ नया करना चाहते है, तो आप इस खबर को जरा ध्यान से पढ़ें. हम बात कर रहे है मखाने की खेती की. मखाने की खेती आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है.

इस खेती के लिए सरकार आपको सब्सिडी देती है. मखाना में प्रोटीन, फॉस्फोरस, फाइबर, आयरन और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसका सेवन पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने के साथ हृदय, उच्च रक्तचाप और मधुमेह नियंत्रण करता है.

मखाने की खेती करने के लिए खेत में तीन फीट पानी भरा होना चाहिए. मखाने की खेती नवंबर महीने शुरू की जाती है.  चार महीने बाद (फरवरी-मार्च में) इसकी रोपाई की जाती है. रोपाई के लगभग 6 महीने बाद पौधों में फूल लगने लगते है.

अक्टूबर-नवंबर में इसकी कटाई शुरू होती है. मखाने की फसल को तैयार होने में 10 महीने लगते है. मखाना खेती की अनुमन्य इकाई की लागत 80 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर है, जिसमें सरकार 50 प्रतिशत यानी 40 हजार रुपये का अनुदान किसानों को उपलब्ध कराएगी.

सरकार की योजना का लाभ उठाने के लिए  किसानों को पहले डीबीटी पोर्टल पर आवेदन करना होगा. ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर किसानों का चयन किया जाएगा.