Longest Chin: इस वजह से फेमस हुआ ये जापानी लड़का, वीडियो देख हो रहे है सब हैरान
Longest Chin : आज हम आपको एक ऐसी वीडियो के बारे में बता रहे है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. हम बात कर रहे है जापानी युवक जोनोची की . ये युवक दुनियाभर में अपनी अजीबो-गरीब ठुड्डी (चिन) लिए फेमस हो रहा है.
जोनोची को दुनिया का सबसे लंबी ठुड्डी वाला यूट्यूबर कहा जा रहा है. जोनोची ने सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान बनाई है. जोनोची के टिकटॉक पर 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, वहीं यूट्यूब पर 3.47 लाख सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर 55 हजार फॉलोअर्स हैं.
जोनोची के परिवार में किसी की ऐसी अजीबो-गरीब ठुड्डी (चिन) किसी की भी नहीं है. जोनोची के बचपन की तस्वीरें देखें तो उसमें वे बिल्कुल सामान्य है. जब जोनोची 10 साल के हुए, तब उनकी ठुड्डी असामान्य रूप से बढ़ने लग गई.
जैसे-जैसे जोनोची का कद बढ़ रहा था, वैसे-वैसे उनकी ठुड्डी बढ़ रही थी. स्कूल में सभी उसे "चिन" नाम से चिढ़ाया जाने लगा. डेंटल हॉस्पिटल में डॉक्टर उसके एक्स-रे किया. जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान हो गए.
जांच में पता चला कि उसकी जबड़े की हड्डियों में असमान्य बनावट हो रही है. ये समस्या न तो आनुवंशिक (genetic) है और न ही दूध से ज्यादा कैल्शियम लेने से हुई है. जोनोची को अपनी ठुड्डी के कारण एक बार प्यार में ठुकराया भी गया था.
यह अनुभव उसके लिए काफी दर्दनाक रहा. अब जोनोची ने इसे स्वीकार कर लिया. सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो बनाकर अपने अनोखे चेहरे का जश्न मना रहा है.