Movie prime

Lock Remedies : ताले से आज ही करें ये 3 उपाय, शादी में नहीं आएगी कोई परेशानी 

 

Lock Remedies : वास्तुशास्त्र के अनुसार ताला बहुत ही महत्त्वपूर्ण है. ताले का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है. ये ताला आपकी बंद किस्मत भी खोल सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार आप ताले से आप अपनी किस्मत खोल सकते है.

ताले के उपाय कर व्यक्ति अपने जीवन से परेशानियों को तो दूर कर ही सकता है साथ ही अपने ग्रहों को शांत भी कर सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय के बारे बता रहे है जिसे अपनाने से सारी परेशानियां दूर हो जाएगी. आइये जानते है विस्तार से...

शनिदेव को ताला अर्पित करें

वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर आप शनिवार को शनिदेव के मंदिर में ताला अर्पित करते है तो आपकी सभी समस्या खत्म हो जाएगी. ताला को शुक्रवार को ही खरीद लें और खरीदने के बाद न तो उसे खोलें और न बंद करें.

शनिवार को सुबह स्नान करें और साफ कपड़े पहनें. इसके बाद एक लोहे का बंद ताला लेकर शनिदेव के मंदिर में शनिदेव के चरणों में अर्पित कर दें.

ताले से दूर होगी विवाह में आ रही बाधा

अगर अपनी बेटी की शादी होने में कोई समस्या आ रही है तो आप इस उपाय को जरूर करें. इसके लिए आप शुक्रवार की रात को पुराने ताले को खोलें और ऐसी जगह रख आए जहां आपको कभी दोबारा नहीं जाना पड़े.

ताला रखें और बिना पीछे मुड़े वहां से लोट आए. ध्यान रहे कि ताला खुला होना चाहिए और चाभी आपके पास होनी चाहिए.

तकिए के नीचे ताला रखना

रात को सोने के बाद अगर आपको बूरे सपने आते है तो आप इस उपाय को जरूर करें. रात को सोने से पहले अपने तकिया के नीचे एक बंद ताला रख दें. चाभी को साथ न रखें. ऐसे रोज करने से आपकी समस्या दूर हो जाएगी.