Movie prime

Kotilingeshwara Temple: ये है दुनिया का सबसे अनूठा शिव मंदिर, यहां पर बने है 1 करोड़ शिवलिंग

 

Kotilingeshwara Temple : देशभर में बहुत स शिव मंदिर है. हर एक मंदिर की अपनी एक मान्यता और शक्ति है. आज हम आपको एख ऐसे मंदिर के बरे में बता रहे है, जो अपने आप में बहुत अलग है.

हम बात कर रहे है कोटिलिंगेश्‍वर मंदिर(Kotilingeshwara Temple)की. ये मंदिर देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. इस मंदिर का नाम यहां स्थिति 1 करोड़ शिवलिंग के नाम पर पड़ा है. कोटि मतलब होता है करोड़.

कोटिलिंगेश्‍वर मंदिर कर्नाटक के कोलार जिले के कामां सांद्रा गांव में स्थित है. इस मंदिर में विशालकाय शिवलिंग और नंदी भी स्थित है. जिसके कारण इसे सबसे ऊंचे शिवलिंग वाला मंदिर भी कहा जाता है.

इस मंदिर में दर्शन के लिए देश-विदेश से लोग आते है. माना जाता है कि इस मंदिर में दर्शन करने सुख-समृद्धि मिलती है, सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.  जिन लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती है तो लोग यहां पर अपनी सामर्थ्‍य के अनुसार 1 से 3 फीट का शिवलिंग यहां स्थापित करवाते हैं.

इस मंदिर में 108 फीट ऊंचाई वाला शिवलिंग भी है. इस शिवलिंग के सामने ही 35 फीट ऊंचे शिव जी के प्रिय गण नंदी की प्रतिमा है. साथ ही कोटिंगलेश्वर मंदिर के परिसर में 11 अन्य मंदिर भी हैं. इन मंदिरों में कई देवी-देवताओं की प्रतिमाएं विराजमान हैं.

कहा जाता है कि इस मंदिर के पेड़ों पर पीला धागा बांधने से विवाह में आ रही बाधा दूर होती है और जल्द ही विवाह के योग बन जाते है. इस मंदिर में गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी नाममात्र शुल्क लेकर करवाते है.