Knowledge News : यहां से शुरू हुआ था सांप-सीढ़ी का खेल, 99 % लोगों को नहीं है पता
Knowledge News : सांप-सीढ़ी का खेल देश के बच्चे-बच्चे ने खेला हुआ है. हर किसी को सांप-सीढ़ी का खेल बहुत पंसद है. सांप-सीढ़ी का खेल बोर्ड और ऑनलाइन भी खेला जाता है.
क्या आप लोगों पता है कि सांप-सीढ़ी का खेल की शुरूआत कैसे हुई? चलिए आज हम आपको बताते है. सांप-सीढ़ी की शुरुआत प्राचीन भारत में हुई थी, जैसे कि शतरंज की. इस खेल को शिक्षा के लिए बनाया गया था.
मोक्षपट्टम: कर्म और धर्म का खेल
प्राचीन भारत में सांप-सीढ़ी के खेल को "मोक्षपट्टम" कहा जाता था. इसमें सांप-सीढ़ियां के साथ देवताओं की आकृतियां बनी होती थीं. माना जाता था कि ये देवता खिलाड़ियों को धार्मिक और नैतिक शिक्षा देते है.
इस केल में समझाया जाता था कि “अगर आप सद्गुणों और अच्छे कर्मों का पालन करते हैं, तो आप सीढ़ियों से ऊपर देवताओं की ओर बढ़ते हैं. लेकिन अगर आप विकारों और बुरे कर्मों में फँसते हैं, तो साँपों के ज़रिए नीचे गिरते हैं – ईश्वर से दूर.”
अमेरिका में बदल गया नाम
अमेरिका में मोक्षपट्टम का नाम बदल कर Chutes and Ladders रख दिया गया. अमेरिका के लोग साँप की बजाय फिसलन वाली स्लाइड (chute) से नीचे गिरते हैं. लेकिन बाकी दुनिया में, हम आज भी सांपों से ही गिरते हैं. हमारे देश में इस खेल को लोग सांप - सीढ़ी के नाम से जानते है.