Movie prime

Kitchen Tips : पूजा-पाठ की थाली को घर पर इस देसी तरीके से करें साफ, करना होगा ये काम   

 

Kitchen Tips :  आज के समय में हर घर में मंदिर जरूर बना होता है.  मंदिर के पूजा के लिए पीतल, तांबे और कांसे के बर्तनों का इस्तेमाल करते है.  पीपतल े बर्तन एक समय पर काले पड़ने लग जाते है.

आज हम आपको बताते है कि पूजा-पाठ वालो बर्तनों को घर पर इस तरीके से साफ करें. इसके लिए कोई पैसे खर्च नहीं करने होंगे. आइये जानते है विस्तार से...

नींबू और नमक का कमाल 

पीतल और तांबे बर्तनों को साफ करने के लिए नींबू और नमक का इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए आपको एक ताजा नींबू काटकर उसे नमक के साथ बर्तन पर रगड़िए.

नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड और नमक की रगड़ मिलकर पीतल व तांबे के बर्तनों से कालेपन को अच्छे से हटा देते है. उसके बाद बर्न को साफ पानी में धोकर रख दें. 

बेकिंग सोडा और सिरका 

बेकिंग सोडा और सिरका का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है. बहुत से लोग इसका इस्तेमाल घर की सफाई करने के लिए करते है. आप 1 चम्मच बेकिंग सोडा लें,

उसमें थोड़ा सिरका मिलाने के बाद उसे बर्तन पर लगाकर किसी पुराने कपड़े या स्क्रबर से इसे साफ करें. उसके बाद गुनगुने पानी से अच्छे से साफ कर लें. 

टमाटर का रस या केचप 

तांबे और पीतल के बर्तनों को साफ करने के लिए टमाटर का रस या केचप का इस्तेमाल कर सकते है. टमाटर में पाया जाने वाला एसिड बर्तनों से जमी गंदगी को हटाने में सक्षम होता है. बर्तनों पर केचप को थोड़ी देर लगाकर छोड़ दें और बाद में इसे हल्के हाथों से रगड़े और साफ पानी से धो लें.