Movie prime

Karni Singh Stadium : राजस्थान के इस स्टेडियम में पहली बार लगी थी लिफ्ट,  50 वर्षों से ताले में है बंद  

 

Karni Singh Stadium :  देश में सरकार द्वारा कई स्टेडियम बनाए गए है. इन सभी स्टेडियम में हर तरह का खेल खेला जाता है. आज के समय में सभी स्टेडियम आधुनिक तौर पर बनाए जा रहे है. इन स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए कई तरह दी सुविधाएं दी जाती है.

पहले के समय खेल का मैदान सिंपल हुआ करता छा. आज हम आपको एक ऐसे स्टेडियम के बारे में बता रहे है जहां पर सबसे पहले लिफ्ट लगाई गई थी. हम बात कर रहे है डॉ. करणी सिंह स्टेडियम की.

इस स्टेडियम को 1937 में महाराजा गंगासिंह द्वारा बनवाया गया था. ये स्टेडियम बीकानेर में स्थित है. ये स्टेडियम बीकानेर रियासत की आधुनिक सोच और तकनीकी प्रगति का उदाहरण मानी जाती थी.

डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में उस समय पर ऐतिहासिक लिफ्ट लगाई गई थी. इस स्टेडियम में रानियां भी मैच देखने आती थी. यह न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश के किसी भी स्टेडियम में लगी पहली लिफ्ट थी, जो उस समय एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती थी.  

अब फिलहाल ये स्टेडियम में पिछले 50 सालों से बंद है और  उपयोग में नहीं ली जा रही.  महाराजा गंगासिंह ने 1937 में गोल्डन जुबली पर स्टेडियम का निर्माण करवाया था.  

ये स्टेडियम तीन मंजिला भवन भी रियासतकाल का भवन निर्माण कला का अनोखा नमूना है. ऊपर के हिस्से पर जाने के लिए दर्शक लिफ्ट का इस्तेमाल करते थे. इस लिफ्ट को शुरू करवाने को लेकर कई बार मीटिंगों में मुद्दा उठाया है, लेकिन अब तक चालू नहीं हुई है.

इस स्टेडियम में राजा-महाराजा के अलावा रानियां भी मैच देखने के लिए आती थी. लोग हॉल में लिफ्ट के माध्यम से पहुंचते थे और वहां बैठकर  फुटबॉल का आनंद लेते थे.

लिफ्ट लगाने के पीछे यह उद्देश्य था कि इस स्टेडियम में जब भी मैच का आयोजन हो, तक राजा-महाराजा और रानियों के अलावा बाहर से गेस्ट आराम से मैच का लुफ्त उठा सके.