Kajari Teej 2025: इस दिन मनाई जाएगी कजरी तीज, महिलाओं की हर मनोकामनाएं होगी पूरी
Kajari Teej 2025 : कजरी तीज हर साल बड़ी ही धूमाधाम से मनाई जाती है. भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की तृतीया को कजरी तीज मनाई जाती है. इस साल कडरी तीज भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर शुरू होगी और 12 अगस्त को सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर समाप्त होगी.
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार 12 अगस्त, 2025 को कजरी तीज मनाई जाएगी. इस सभी सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए कजरी तीज का व्रत करती है. कुछ कुंवारी लड़कियां भी मनचाहा वर पाने के लिए कजरी तीज का व्रत रखती है.
कजरी तीज व्रत मुख्य रूप से राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे उत्तर भारतीय राज्यों में मनाया जाता है. इस साल कजरी तीज पर बेहद शुभ माने गए सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण होने जा रहा है, जो सुबह 11 बजकर 52 मिनट से लेकर 13 अगस्त की सुबह 5 बजकर 49 मिनट तक रहेगा.
सर्वार्थ सिद्धि योग में अगर आप मां पार्वती की विधि-विधान से पूजा करती है तो आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाएगी. ये व्रत बहुत कठिन होता है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती है.
कजरी तीज के दिन महिलाएं देवी पार्वती की पूजा करती हैं और उनसे सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मांगती हैं. महिलाएं सोलह श्रृंगार करके पूजा करती है.
पूजा में मां पार्वती को कुमकुम, चावल, हल्दी, मेहंदी और श्रृंगार अर्पित करती हैं. फल और मिठाईयों का भोग लगाती हैं. उसके बाद कजरी तीज की कथा सुनकर अपना व्रत पूरा करती है.