J&K School Closed: जम्मू-कश्मीर में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, सरकार ने किया ये ऐलान
Jammu-Kashmir School Closed: देश में बारिश का कहर बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार देश राज्यों में मूसलाधार बारिश के साथ बाढ़ आने की संभावना है. हाल ही में जम्मू और कश्मीर भारी बारिश और बादल फटने के कारण हर जगह तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है.
भारी बारिश के कारण चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है. हाल ही में सरकार ऐसे माहौल को देखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 30 अगस्त, 2025 तक बंद रखने का फैसला लिया है.
भारी बारिश के कारण जम्मू और कश्मीर के अलग-अलग जगहों पर पानी भरा हुआ है और बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बाढ़ का पानी स्कूल परिसर तक पहुंच गया है. बारिश होने के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में लैंडस्लाइड और पत्थरों के गिरने का खतरा बढ़ गया है.
जम्मू-कश्मीर के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी संस्थानों को सलाह दी है कि जब तक स्थिति नॉर्मल नहीं हो जाती है, वे ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की व्यवस्था करें.
इंटरनेट कनेक्टिविटी जहां अच्छी हो वहां पर कक्षा 9वीं से 12वीं छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की जाएं. इसी के साथ सभी छात्रों और उनके माता-पिता को सलाह दी गई है कि वे स्कूल खुलने से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट और चैनलों से जुड़े रहें.