Movie prime

Jewar Airport: इस दिन शुरू होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मिलेगी ये सुविधाएं 

 

Noida International Airport : आप सभी को पता है कि नोएडा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने जा रहा है. बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इस साल से अंत तक शुरू हो जाएगा. इस एयरपोर्ट उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि सरकार ने अक्टूबर तक सभी काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है. 70 दिन पहले उड़ान शेड्यूल जारी करना होगा, तभी आप अपनी टिकट बुक कर सकेंगे.  नवंबर तक जेवर एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो जाएगा.

इसके लिए काम बहुत ही तेजी से किया जा रहा है. इस एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जाएंगे. साथ ही यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं भी दी जाएगी.

टर्मिनल बिल्डिंग, रनवे, एटीसी टावर और एयरोब्रिज के निर्माण पूरा हो चुका है. बता दें कि एयरपोर्ट का 90 फीसदी काम हो चुका है. दिवाली तक एयरपोर्ट उद्घाटन के लिए तैयार हो जाएगा.

ये एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है. इसमें  6 रनवे बनाए जाएंगे. बता दें कि पहले फेज में एक रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो हब बनकर तैयार हो चुके हैं.

पहले फेज में प्रतिवर्ष 1 करोड़ 20 लाख यात्रियों की क्षमता होगी. हर एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) देनी पड़ेगी.