Movie prime

Jaipur Bandikui Expressway : अब सिर्फ 3 घंटे में पूरा होगा दिल्ली से जयपुर का सफर, मिलेगी ये खास सुविधा

 

Jaipur Bandikui Expressway : देश में ज्यादातर लोग कहीं जाने के लिए अपनी गाड़ी का इस्तेमाल करते है. अगर रास्ता अच्छा नहीं होगा तो सफर करने में मजा नहीं आता. हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया कि अब दिल्ली से जयपुर जाने के लिए एक नया हाईवे तैयार किया गया है.

ये हाईवे  66.916 किमी लंबा और फोर लेन है. इस ग्रीनफील्ड हाईवे प्रोजेक्ट हाईवे को बनाने के लिए सरकार के 2,016 करोड़ रुपए खर्च हुए है. अब इस हाई के बनने के बाद ट्रैफिक कम होगा. दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे के लिए बंदीकुई स्पर नाम का नया हाईवे अब बनकर तैयार है.

इस हाईवे को आधुनिक तकनीक और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. बंदीकुई  हाईवे बनने के बाद समय, पैसा और ईंधन- तीनों की बचत होगी. ये नया हाईवे दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे को सीधे जयपुर से जोड़ता है.

दिल्ली से जयपुर जाने के लिए लोग NH-48 और NH-21 जैसे पुराने मार्गों का इस्तेमाल करते थे. इन रास्तों पर जाम बहुत लगता था. जिससे लोगों को बहुत सी परेशानी होती थी.

पहले दिल्ली से जयपुर जाने के लिए करीब 3 घंटे 45 मिनट लगते थे, लेकिन अब इस सफर को आप केवल 3 घंटे में पूरा कर लेंगे. यह हाईवे न सिर्फ दिल्ली और जयपुर के बीच की दूरी को कम करेगा, बल्कि व्यापार, पर्यटन और उद्योग को भी बढ़ावा देगा. इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.