Movie prime

दिल्ली के बुजुर्गों की बल्ले बल्ले ,रेखा सरकार ने दिया यह बड़ा तोहफा

दिल्ली के बुजुर्गों की बल्ले बल्ले ,रेखा सरकार ने दिया यह बड़ा तोहफा
 

 दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर है। अब दिल्ली के बुजुर्ग अपने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकेंगे। यह योजना 28 अप्रैल से लागू होगी और 70 साल या उससे अ​धिक आयु के बुजुर्गों के लिए यह हेल्थ कार्ड जारी किए जाएंगे। 


दिल्ली सरकार ने अपने यहां के 70 साल या इससे अ​धिक आयु के बुजुर्गों को बड़ा तोहफा दिया है। अब इस आयु वर्ग के बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड मिलेंगे। इस योजना से दिल्ली के बुजुर्ग 10 लाख रुपये तक का फ्री में इलाज करवा सकेंगे। इनमें से 5 लाख रुपये का योगदान केंद्र सरकार तथा 5 लाख रुपये का योगदान दिल्ली सरकार देगी। ऐसे में बुजुर्गों को अब अपनी किसी भी प्रकार की बीमारी पर होने वाले खर्च के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। 


70 साल के बुजुर्ग होंगे शामिल
इस योजना का लाभ 70 साल या इससे अ​धिक आयु वर्ग के बुजुर्गों को ही दिया जाएगा। इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई के तहत होगा जबकि 5 लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा दिल्ली सरकार उपलब्ध करवाएगी। सोमवार से बुजुर्गों को यह कार्ड जारी किए जाएंगे। कोई भी किसी भी वर्ग का बुजुर्ग इस कार्ड का लाभ उठा सकता है। आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई से पंजीकृत सभी अस्पतालों में बुजुर्गों का इलाज फ्री में होगा। ऐसे में इस योजना से बुजुर्गों को बड़ी राहत मिलेगी। कोई भी बुजुर्ग पंजीकृत अस्पताल में अपना कार्ड दिखाकर अस्थमा, ब्लड प्रेशर, किडनी, हृदय रोग, आंखों में मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवा सकेगा। अब बुजुर्ग इस कार्ड के माध्यम से अपने मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवा सकेंगे। खासकर आंखों में मोतियाबिंद की समस्या सभी बुजुर्गों को हो जाती है। इस समय दिल्ली में 70 साल या इससे अ​​धिक आयु के लगभग 6 लाख बुजुर्ग हैं। दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि 28 अप्रैल को त्यागराज स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन कर बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड बांटे जाएंगे। 


सभी विधानसभा क्षेत्रों में तैयार की जा रही सूची
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार अपने सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा अनुसार बुजुर्गों की सूची तैयार करवा रही है। सूची के आधार पर ही इन बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। पंजीकरण के बाद बुजुर्गों को जो हेल्थ कार्ड दिया जाएगा, उनमें उनका पूरा स्वास्थ्य रिकार्ड, नियमित स्वास्थ्य जांच तथा आपातकालीन सेवाओं से जुड़ी जानकारी दर्ज होगी। प्रत्येक जिले में बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन होगा। जनप्रतिनि​धि भी बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। यह रजिस्ट्रेशन आधार कार्ड के द्वारा किया जाएगा।