Movie prime

Interesting Facts: इस वजह से अलग रंगों की होती है गाड़ियों के नंबर प्लेट, ये होता है इन कलर का मतलब

 

Amazing Facts : आज के समय में हर किसी के पास खुद की गाड़ी है. आप लोगों ने जरूर देखा होगा कि हर गाड़ी पर अलग-अलग की नंबर प्लेट लगी होती है. क्या आप जानते है ऐसा क्यों है? चलिए आज हम आपको बताते है.

बता दें कि  लाल, पीले,  हरे और सफेद रंगों की नंबर प्लेट अलग-अलग मतलब होता है. ज्यादातर सफेद और पीले रंग की नंबर प्लेट का इस्तेमाल होता है.

सफेद रंग- सफेद रंग की नंबर प्लेट का इस्तेमाल प्राइवेट यूज वाली गाड़ियों पर लगाया जाता है. जैसे- आपके घर में जो कार या बाइक है उनपर सफेद रंग की नंबर प्लेट लगी होगी.

लाल रंग- लाल रंग की नंबर प्लेट का इस्तेमाल बहुत खास होता है. ये सिर्फ भारत के राष्ट्रपति और राज्यपाल की गाड़ियों पर लगाई जाती हैं. इन गाडियों पर नंबर की जगह अशोक चिह्न लगाया जाता है.

पीली रंग- पीली नंबर की नंबर प्लेट का इस्तेमाल उन गाड़ियों पर किया जाता है जो सार्वजनिक होते हैं यानी की उनका कमर्शियल यूज होता हो. जैसे- बस, ऑटो, टैक्सी, कैब आदि.

इसके अलावा माल वाहन जैसे ट्रक, मिनी ट्रक, छोटी हाथी पर भी पीली रंग की नंबर प्लेट लगाई जाती है. साथ ही कमर्शियल यूज वाली गाड़ियों को चलाने के लिए ड्राइवरों के पास कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है.  

नीली रंग-  नीली नंबर प्लेट का इस्तेमाल सिर्फ उन गाड़ियों पर होता है जो  विदेश प्रतिनिधियों द्वारा किया जाता है. नीले रंग की नंबर प्लेट गाड़ियों में विदेशी राजदूत या फिर राजनयिक यात्रा करते हैं.

हरा रंग- हरे रंग की नंबर प्लेट का इस्तेमाल हमारे देश में पहली बार किया जा रहा है.  इस रंग की प्लेट सिर्फ  इलेक्ट्रिक गाडियों पर लगाई जाती है. जैसे- ई-रिक्शा.