New IIT: सिरसा जिले में होगी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप स्थापित, नायब सरकार ने दी बड़ी सौगात
New IIT Sirsa: हरियाणा प्रदेश के सिरसा जिले को नायब सिंह सैनी सरकार ने बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार जल्द ही सिरसा जिले में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप स्थापित करने की तैयारी कर रही है। प्रदेश सरकार की फैसले से जिले में विकास के नए दरवाजे तो खुलेंगे ही खुलेंगे साथ ही साथ रोजगार के भी नए अवसर पैदा होंगे। पाठकों को बता दें कि टाउनशिप के मामले में सिरसा जिला प्रदेश के अन्य बड़े जिलों से काफी पीछे है। अब प्रदेश सरकार द्वारा जिले में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप स्थापित करने की फैसले से विकास रफ्तार पकड़ेगा।
जमीनों की कीमतों में होगी बढ़ोतरी
प्रदेश सरकार द्वारा सिरसा जिले में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप स्थापित करने के फैसले के बाद जमीनों की कीमतों में बढ़ोतरी होना भी स्वाभाविक है। जिले में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप स्थापित होने से जमीनों की रेट बढ़ने के कारण किसानों को भी आर्थिक लाभ मिलेगा। जमीनों की कीमतों के साथ-साथ प्रॉपर्टी के दामों में भी जिले में उछाल देखने को मिलेगा। प्रदेश सरकार द्वारा सिरसा जिले में एक्सप्रेसवे के पास इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाने की तैयारी चल रही है।
रोजगार के खुलेंगे नए अवसर
जिले में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप स्थापित होने के बाद युवाओं को रोजगार हेतु दूसरे शहरों में दर-दर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। टाउनशिप बसाए जाने के बाद जिले में ही रोजगार के अनेक नए दरवाजे खुलेंगे। जिससे जिले के बेरोजगार युवा अपने घर के नजदीक रोजगार मिलने से पैसों की बचत तो होगी ही होगी साथ ही साथ अपने परिवार को भी समय दे सकेंगे।
हरियाणा सरकार ने प्रदेशमें औद्योगिक विकास को गति देने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है। सरकार के इस फैसले से न सिर्फ उद्योगों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मिलने के साथ जमीनों की कीमतों में भारी उछाल आने की संभावना भी है।