Private Railway Station: इस शहर में बनेगा भारत का सबसे पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन, यहां मिलेगी ये खास सुविधाएं
First private railway station : रेलवे को भारतीय सरकार द्वारा चलाया जाता है. हाल ही में एक खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि पीपीपी मॉडल के तहत अब कई स्टेशनों को प्राइवेट कंपनियां भी मैनेज करने लगी हैं.
वैसे तो सभी ट्रेनें और रेलवे स्टेशनों की जिम्मेदारी सरकार के पास होती है. भारत में सबसे पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है. इस रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं दी जाएगी. इस रेलवे स्टेशन पर जाने के बाद ऐसा लगेगा कि किसी एयरपोर्ट पर आ गए है.
भारत का पहला निजी तौर पर प्रबंधित रेलवे स्टेशन हबीबगंज में बनाया जाएगा. इस रेलवे स्टेशन का संचालन सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत किया जाएगा.
हबीबगंज रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास बंसल ग्रुप ने भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम (IRSDC) के साथ मिलकर किया है. आपको बता दें कि 15 नवंबर, 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था.
इस स्टेशन का नाम हबीबगंज से बदलकर कमलापति रेलवे स्टेशन रखा गया है. कमलापति स्टेशन गोंड रानी कमलापति की याद में बनाया गया है. स्टेशन कोड भी HBJ से बदलकर RKMP कर दिया गया है.
इस स्टेशन का संचालन और रखरखाव निजी कंपनी द्वारा किया जाता है, लेकिन स्वामित्व भारतीय रेलवे के पास ही रहता है. इस स्टेशन पर हवाई अड्डे की तरह विशाल कंकर्स और प्रतीक्षालय, आधुनिक फूड कोर्ट और रिटेल आउटलेट्स हैं. इस स्टेशन का ऊर्जा-सक्षम डिजाइन के साथ सोलर पैनल, हाई-टेक निगरानी और सुरक्षा प्रणाली भी बहुत एडवांस है.