Movie prime

Indian Vlogger Viral Video: दुनिया के इस देश में है भूतिया मेट्रो स्टेशन, इस शख्स ने दिखाई असलियत

 

New York Metro Station : दुनिया में कोई शख्स सोशल मीडिया का यूज करता है. आए दिन सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब, अतरंगी और डरावनी वीडियो देखने को मिल जाती है. वैसे तो दुनिया में कई डरावनी जगहें है.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसा मेट्रो स्टेशन के बारे में बताने जा रहे है जहां पर आप अकेले नहीं जा सकते है. हम बात कर रहे है  न्यूयॉर्क के मेट्रो स्टेशन की. इस मेट्रो स्टेशन की वीडियो एक भारतीय व्लॉगर और कंटेंट क्रिएटर नितीश अद्वितीय ने पोस्ट की है.

इस वीडियो में नीतिश ने जंग लगे स्ट्रक्चर, गंदगी से भरे प्लेटफॉर्म और डरावना माहौल कैप्चर किया है. नीतिश इस वीडियो में बताते है कि “जरा देखिए इस स्टेशन की हालत. छत पूरी तरह जंग लगी हुई है, और रात में यह डरावना और खतरनाक दोनों हो सकता है.

आसपास कचरा फैला है, जिसमें कांच की बोतलें और सिरिंज तक पड़ी हैं. यहां पेशाब की तेज बदबू आ रही है. अगर कोई अनजान शख्स यहां रात में आ जाए तो वह डर भी सकता है.”  साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा, “भूतिया मेट्रो स्टेशन – न्यूयॉर्क, अमेरिका”.

नीतिश ने इस वीडियो को इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट की है. इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके है. साथ ही इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, “वेस्टर्न मीडिया कहता है कि इंडिया गंदा है, लेकिन खुद ऐसी जगह रहते हैं.”  

इस वीडियो को देखने के बाद लोग भारत की तारीफ कर रहे है.  भारत की मेट्रो और स्टेशन अब वर्ल्ड क्लास स्टैंडर्ड तक पहुंच चुके हैं.