Indian Railways: ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने से 15 मिनट पहले होगी टिकट कंफर्म, रेलवे ने शुरू की ये नई सुविधा
Vande Bharat Ticket Booking : ट्रेन में हर रोज लाखों लोग सफर करते है. आए दिन रेलवे अपने यात्रियों के लिए कोई न कोई ई सुविधा लागू करी रहती है. हा ही में रेलवे ने एक नई सुविधा शुरू की है.
इस नई योजना के तहत आप वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) का टिकट ट्रेन छूटने से महज 15 मिनट पहले ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. रेलवे में पहले ये सुविधा नहीं थी.
पहले देर से स्टेशन पर पहुंचने पर आप टिकट बुक नहीं कर पाते थे. जिसके कारण आपको कई समस्याओं क सामना करा पड़ता था. Indian Railways की इस नई सुविधा से यात्री को सफर करना आसान हो जाएगा.
ये सुविधा साउदर्न रेलवे (Southern Railway) की तरफ से शुरू की गई है. पहले वंदे भारत ट्रेन के चलने पर ट्रेन का रिजर्वेशन सिस्टम ऑनलाइन बंद हो जाता था. जिसके लिए नियमों में बदलव किए गए है.
रेलवे के इस नियम के अनुसार यात्री आखिरी मिनटपर भी ट्रेन की टिकट बुक कर सकते है. रेलवे की इस सुविधा को तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में चलने वाली कुछ वंदे भारत ट्रेनों के लिए शुरू किया गया है.
आखिरी मनट पर टिकटबुक करवाने के लिए सुविधा आठ ही ट्रेनों में उपलब्ध होगी.
> सबसे पहले आप IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं या IRCTC Rail Connect ऐप डाउनलोड करें.
> अपने IRCTC अकाउंट से लॉगइन करें या नया अकाउंट बनाएं.
> अब बोर्डिंग और डेस्टिनेशन स्टेशन, सफर की तारीख और वंदे भारत ट्रेन को सिलेक्ट करें.
> यहां आपको सिस्टम में खाली सीटें दिखाई देंगी.
> अब आप एग्जीक्यूटिव क्लास या चेयर कार में से किसमें सफर करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें.
> अब आप ऑनलाइन पेमेंट कर दें. आपको ई-टिकट SMS, व्हाट्सएप और ईमेल पर मिल जाएगा.