Indian Railways में सबसे ज्यादा पदों पर मिलती है नौकरी, हर महीने मिलती है इतनी सैलरी
Highest Post In Railway Department : भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. हर रोज लाखों लोग ट्रेन में सफर करते है, रेलवे अपने यात्रियों के लिए कई सुविधाएं लागू करती है. इसी के साथ रेलवे में लाखों लोग नौकरी भी करते है.
भारतीय रेलवे में दुनिया के सबसे ज्यादा लोग नौकरी करते है. रेलवे युवाओं के लिए नई-नई नौकरियां निकालती रहती है. भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन भी कहा जाता है. भारतीय रेलवे को 19 जोन उत्तरी, मध्य, पश्चिमी रेलवे आदि में बांटा गया है.
रेलवे में सबसे बड़ा पद जनरल मैनेजर अधिकारी का होता है. जनरल मैनेजर के अंडर में कई सारे डिविजन आते हैं और साथ ही जनरल मैनेजर की पोस्टिंग जोन लेवल पर होती है. इस पद के लिए लाखों लोग अपना आवेदन देते है.
जनरल मैनेजर रेलवे की पूरी जिम्मेदारी उठाते है. जनरल मैनेजर को ट्रेनों का संचालन, यात्रियों की सुरक्षा, समय पर ट्रेनों को चलाना, माल गाड़ियों का प्रबंधन, इंफ्राएस्ट्रक्चर का रखरखाव आदि चीजों पर ध्यान देना पढ़ता है.
अगर रेलवे में किसी भी करह की कोई आपातकालीन स्थिति या फिर दुर्घटना होती है तो उसका जिम्मेदारी जनरल मैनेजर की होती है. जनरल मैनेजर का पद भारतीय रेलवे सेवा (IRSE, IRSME, IRSEE, IRPS आदि) के वरिष्ठ अधिकारियों को दिया जाता है.
जिन अधिकारियों के पास 30 से 35 साल का अनुभव हो. जनरल मैनेजर के पद के बाद उन्हें रेलवे बोर्ड का सदस्य या फिर चेयरमैन नियुक्त किया जाता है. जनरल मैनेजर के पद के लिए अधिकारी को सलाना 27 लाख से लेकर 43 लाख रुपये तक सैलरी दी जाती है.