Indian Railway: अब ट्रेन में अपनी सीट पर सो सकते है इतनी देर, रेलवे ने जारी किया ये नया नियम
Indian Railway New Rules 2025 : ट्रेन में हर रोज लाखों लोग सफर करते है. लोग किसी लंबे सफर पर जाने के लिए ट्रेन में अपनी सीट की रिजर्वेशन करवाते है. जिससे यात्री को सफर करना आसान हो जाता है.
ट्रेन में रेलवे तीन सीट उपलब्ध करवाती है. लोअर बर्थ, मिडिल बर्थ, अपर बर्थ. ज्यादातर यात्री लोअर बर्थ लेना पंसद करते है. हाल ही में रेलवे ने सीट को लेकर नए नियम लागू किए है.
ट्रेन की सीट के लिए क्या है नियम
रेलवे ने ऐलान किया है कि आप रात 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक अपनी सीट पर सो सकते हैं. लोअर सीट, मिडिल सीट और अपर सीट पर सफर करते समय आराम से सो सकते है, लेकिन वो भी रात को.
अगर आप अपर सीट की रिजर्वेशन करवाते है तो आप दिन में भी अपनी सीट पर सो या आराम कर सकते है. दिन में आप केवल लोअर सीट पर बैठ सकते है. दिन में अगर आप अपर सीट पर आराम कर सकते है तो इसका मतलब ये नहीं की आप दूसरे यात्रियों को परेशान करें.
अगर आपका रिजर्वेशन मिडिल बर्थ के लिए है तो आपको सख्ती के साथ रेलवे के नियम का पालन करना होगा. मिडिल सीट आप केवल रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही खोलकर सो सकते हैं.
अगर आप मिडिल सीट को खोलकर आराम करना चाहते है तो आप अपने दूसरे यात्री की सहमति से समय सीमा तय कर सकते है. इसके लिए लोअर सीट पर बैठे यात्री की सहमति जरूरी है.