Movie prime

Indian Railway: मप्र में सितंबर से संभालगढ़ तक चलेगी मेमू ट्रेन, रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म बनकर हुआ तैयार

 

Memu Train Update: मध्य प्रदेश राज्य में इसी वर्ष सितंबर से रेलवे विभाग प्रदेश के संभालगढ़ रेलवे स्टेशन तक मेमू ट्रेन सेवा शुरू कर देगा। इस ट्रेन की सेवा संभालगढ़ तक शुरू करने हेतु इन दिनों कार्य प्रगति पर है। संभालगढ़ रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म विभाग द्वारा बनकर तैयार भी कर दिया गया है। रेलवे इंजीनियर आकाश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार वर्षा अधिक होने से काम प्रभावित हुआ है और अभी भी मरम्मत कार्य चल रहा है। विद्युतीकरण का अंतिम निरीक्षण होना अभी बाकी है। इसके अलावा अभी रेलेवे स्टेशन तक पहुंचने का मार्ग भी नहीं बना है। संभावना है कि सितंबर के अंत तक मेमू ट्रेन सबलगढ़ तक चलने लगेगी। 

रेलवे प्रशासन ने अगस्त तक मेमू ट्रेन का संचालन सबलगढ़ तक करने का किया था दावा

पाठकों को बता दें कि रेलवे प्रशासन ने अगस्त तक मेमू ट्रेन का संचालन सबलगढ़ तक करने का दावा किया था। हालांकि ओएचई (ओवर हेड इलेक्ट्रीकल) का अंतिम निरीक्षण नहीं होने से मेमू ट्रेन का संचालन सबलगढ़ तक नहीं हो पाया है। मेमू ट्रेन का संचालन सबलगढ़ तक नहीं होने से शहर के लोगों को दो से तीन गुना किराया देकर कैलारस, जौरा व ग्वालियर जाना पड़ रहा है।

स्टेशन जाने के लिए नहीं बना पहुंच मार्ग

यहां बताना जरूरी है शहर से 2 किलोमीटर दूर ब्रॉडगेज रेलवे स्टेशन बने हुए तीन महा बीत चुके हैं। बावजूद इसके अब तक रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए पहुंच मार्ग नहीं बनाया गया है। जबकि पहुंच मार्ग बनाने के लिए स्थानीय नेता कई बार रेलवे के अधिकारियों को पत्र भेज चुके हैं। बताया गया है कि जहां पहुंच च मार्ग बनाया जाना है। है वहां स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी तक अतिक्रमण भी नहीं हटाया गया है। है। वर्तमान में रेलवे स्टेशन तक पहुंच मार्ग की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है। क्योंकि एक साथ दो ई-रिक्शा नहीं निकाल सकते।