Movie prime

Indian Currency Notes : इस वजह से होती है RBI के नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर, जानें डिटेल

 

Indian Currency Notes : कहा जाता है कि बिना पैसे कोई भी चीज नहीं मिलती है. हर एक चीज को खरीदने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नोटों की जरूरत होती है. आप लोगों ने देखा होगा कि नोट के ऊपर महात्मा गांधी की तस्वीर छपी होती है.

क्या आप लोग जानते है कि भारीतय नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर क्यों छपी होती है? अगर नहीं , तो चलिए हम आपको बताते है. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस बात का खुलासा किया है. भारतीय मुद्रा नोटों पर तस्वीर को लेकर कई नामों पर विचार किया गया था.

इन नामों में  रवींद्रनाथ टैगोर ,मदर टेरेसा और अबुल कलाम आजाद जैसी महान हस्तियां के नाम शामिल थे. काफी चर्चाओं के बाद सभी ने सहमति से महात्मा गांधी को चुना. इस सहमति के बाद गांधी जी की तस्वीर लंबे समय से मुद्रा नोटों पर  छापा जा रहा है.

RBI का कहना है कि इससे लोगों को नोट पहचानने में आसानी होती है. नकली नोट में गांधी जी की खराब छपी तस्वीर से पहचान सकते है. बता दें कि भारत की आजादी से पहले ब्रिटिश शासक भारतीय रुपये पर अलग-अलग तस्वीरें छापते थे.

पहले इन नोटों पर औपनिवेशिक प्रतीक और जानवर जैसे बाघ और हिरण की तस्वीरों की छपाई की जाती थी. कुछ नोटों पर सजावटी हाथी और ब्रिटिश राजा की तस्वीरें भी होती थीं. 1947 के बाद नोटों पर अशोक स्तंभ के शेर का प्रतीक और प्रसिद्ध भारतीय स्थानों की तस्वीरें को छपाई की जाती थी.

देश की प्रगति के बाद इन नोटों पर विज्ञान और खेती जैसी उपलब्धियों को दिखाया जाने लगा. RBI के अनुसार साल 1969 में ₹100 के स्मारक नोट महात्मा गांधी की तस्वीर छापी गई थी.

ये नोट गांधी जी के जन्म शताब्दी पर जारी किया गया था और इसमें सेवाग्राम आश्रम की भी तस्वीर थी. साल 1987 में गांधी जी की तस्वीर वाले नोट बाजारों में आने लगे.

फिर उसके बाद 500 रुपये नोट पर भी इनकी तस्वीर छापी गई.  साल 1996 में RBI ने महात्मा गांधी की सीरीज पेश की, जिसमें बेहतर सुरक्षा फीचर्स थे. जिसे एडवांस प्रिंटिंग तकनीक से बनाया गया.