Independence Day Video: Gen Z की इस लड़की ने देश मेरा रंगीला गाने पर किया धमाकेदार डांस, वीडियो हुई वायरल
Independence Day Video : आप सभी को पता है कि कल यानी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस देशभर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा. 1997 और 2012 के बीच पैदा हुए बच्चों को जेड जनरेशन(Gen Z) कहा जाता है. इस जनरेशन के बच्चे बिल्कुल अलग काम करते है.
डांस, पढ़ाना और सोचना भी इनका बिल्कुल अलग होता है. ये जनरेशन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है.
इस वीडियो में आप देख सकते है कि Gen Z की एक लड़की ‘देश मेरा रंगीला’ पर अनोखा और जबरदस्त डांस कर रही है. अक्सर स्कूल, कॉलेज या किसी अन्य स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में लोकप्रिय देश भक्ति गाना- ‘देश मेरा रंगीला’ जरूर बजाया जाता है.
लड़की के इस डांस की वीडियो @_princ_y ने इंस्टाग्राम शेयर किया है. लड़की ने इस डांस में ब्लैक शर्ट और जीन्स की पैंट पहनी लड़की लहराते हुए गाने पर शानदार डांस कर रही है.
वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा कि ‘वैसे, यह वाकई बहुत अच्छी कोरियोग्राफी है.’