Movie prime

Independence Day 2025 : इस नंबर का मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस, जानें डिटेल 

 

Independence Day 2025 : आप सभी को पता है कि 2 दिन बाद भारत में 15 अगस्त को  स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मानाया जाएगा. अंग्रेजों की 200 साल की हुकूमत के बाद साल 1947 में भारत देश आजाद हुआ था. अंग्रेजों से आजादी लेने के लिए लाखों लोगों ने अपनी कुर्बानी दी थी.

ज्यादातर लोगों को कन्फ्यूजन है कि इस साल  साल भारत अपना 78वां  या फिर 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. चलिए हम आपकी कन्फ्यूजन को जूर करते है. भारत का पहला स्वतंत्रता दिवस 1947 में मनाया गया था.

10वां स्वतंत्रता दिवस- 1956 में, 20वां स्वतंत्रता दिवस- 1966 में50वां स्वतंत्रता दिवस- 1996 में, 70वां स्वतंत्रता दिवस- 2016 में मनाया गया था. बहुत से लोग 2025 में से 1947 (स्वतंत्रता का वर्ष) घटाकर उसकी गिनती कर रहे है जिससे आपको 78 का आंकड़ा मिलता है.

लेकिन ये सही नहीं है. इस साल 2025 को भारत 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. सालगिरह या वर्षगांठ की बात करें तो इस बार 78वां स्वतंत्रता दिवस माना जाएगा.