Movie prime

Independence Day 2025: 14 अगस्त 1947 को दिल्ली में बना हुआ था ये माहौल, 99% लोगों को नहीं है पता 

 

Vibhajan Vibhishika Diwas : हर साल 15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. बहुत कम लोग जानते है कि 14 अगस्त को भारत में 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' मनाया जाता है.

इस दिन लोगों को 200 साल की गुलामी के बाद आजादी मिली थी, लेकिन इसी दिन भारत और पाकिस्तान के रूप में दो देशों का जन्म हुआ था. क्या आप जानते है कि भारत की आडादी से एक गिन पहले दिल्ली में क्या हुआ था? अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते है.

14 अगस्त, 1947 के बारे में डोमिनिक लापियर और लैरी कॉलिन्स की किताब 'फ्रीडम ऐट मिडनाइट' में बताया गया है.  इस किताब में बताया गया है कि 14 अगस्त को सैन्य छावनियों और सरकारी ऑफिस में सूरज डूबने पर फहरा रहे यूनियन जैक को उतारा गया था.

दिल्ली में आजादी के समारोह के लिए आधी रात को सभा भवन पूरी तरह तैयार किया गया था. भारत के कार्यालयों में तिरंगे झंडे लहराने लगे थे. 14 अगस्त 1947 की सुबह से ही देशभर में लोग जश्न मनाने लग गए थे.

शहर और सभी गांवों में आजादी का जश्न शुरू हो चुका था. दिल्ली में  लोग साइकिल, कार, बस, रिक्शा, तांगा, बैलगाड़ी और हाथी-घोड़ों पर भी सवार होकर जश्न मानने के लिए इंडिया गेट पहुंच रहे थे.

आजादी की खुशी में लोग नाच रहे थे और एक -दूसरे को बधाइयां दे रहे थे. वही, एक तरफ भारत के राष्ट्रगान की धुन सुनाई दे रही थी.