हरियाणा में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल परिवारों को मिलने वाले सरसों के तेल के रेट में 1 महीने बाद फिर बदलाव
प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले बीपीएल और अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) कार्डधारकों को राशन डिपो पर मिलने वाले सरसों के तेल के रेट में एक माह बाद फिर बदलाव किया है। हिसार डीएफएससी अमित शेखावत ने बताया कि प्रदेश के 43.52 गरीब परिवारों को एक लीटर सरसों का तेल 30 रुपए में और 2 लीटर पहले की तरह 100 रुपए में मिलेगा।
इस संबंध में सभी जिला मुख्यालयों पर नोटिफिकेशन भेजा गया है। बता दें कि सरकार ने 1 जुलाई को ही कार्डधारकों को 2 लीटर सरसों का तेल 100 रुपए में देने के आदेश जारी किए थे। इससे पहले 40 रुपए का दो लीटर दिया जाता था। एकदम से तेल के रेट बढ़ाने का विरोध भी हुआ था।
हरियाणा में मार्च 2025 के बाद बीते 5 माह में 8.98 लाख परिवारों के नाम बीपीएल व एएवाई कैटेगरी से हटाए गए हैं। मार्च में प्रदेश में 52.50 लाख गरीब परिवार थे, जो अब 43.52 लाख रह गए। परिवार पहचान पत्र की आय को बैंक, कार रजिस्ट्रेशन, प्रॉपर्टी, आईटीआर से जोड़ने के बाद यह परिवार घटे हैं।
अभी विभाग की ओर से सभी काडों की ई-केवाईसी शुरू की गई है। इसके लिए मेरा केवाईसी मोबाइल एप्लीकेशन भी जारी की है। किसी राशन डिपो पर जाकर पीओएस मशीन के जरिए भी ई-केवाईसी की जा सकती है। ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले परिवारों को आगे राशन नहीं मिल सकेगा।