हरियाणा में राजस्व पटवारी ने बिजली, पानी ,कार्यालय भता सहित स्टेशनरी भत्ता 200 से बढ़ाकर 2500रु प्रति माह बढ़ाने की मांग रखी
Updated: Aug 5, 2025, 15:32 IST
दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा ने अतिरिक्ति मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त राजस्व एवं आपदा प्रबंधन हरियाणा से मांगों को लेकर मुलाकात की। एसो. के पदाधिकारियों ने अनुरोध किया कि पिछले 35 साल से कायम बिजली, पानी, कार्यालय भत्ता, सफाई भत्ता और बस्ता भत्ता को वर्तमान महंगाई के अनुसार कायम किया जाए।
स्टेशनरी भत्ता 200 से बढ़ाकर 2500 रुपए प्रति माह किया जाए। वर्ष 2020 से 2023 की एलटीसी व ई गिरदावरी का भुगतान किया जाए। कानूनगो के पद बढ़ाए जाएं। वित्तायुक्त मिलने वालों में एसो. के राज्य प्रधान जयवीर चहल, सन्त्री दहिया, अशोक शर्मा करनाल, संदीप धनखड़ सहित अन्य शामिल रहे।