बैन गानों पर मसूम शर्मा का बयान, जो जनता चाहेगी, वही गाऊंगा
Haryanvi Singer: हरियाणा के मशहूर सिंगर मासूम शर्मा ने हाल ही में बैन किए गए गानों को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा पब्लिक की पसंद के मुताबिक गाने गाते रहेंगे।
शर्मा ने बताया कि अगर श्रोता किसी खास गाने को पसंद करते हैं, तो वह कोशिश करेंगे कि उसी तरह के गाने पेश करें। हालांकि उन्होंने माना कि बैन के बाद कुछ बदलाव जरूरी हो जाते हैं, लेकिन उनका मकसद लोगों का मनोरंजन करना है।
मासूम शर्मा ने अपने करियर के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि हर कलाकार का सफर आसान नहीं होता, लेकिन जनता का प्यार और साथ मिलने से मुश्किलें आसान हो जाती हैं।
उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि वे अपनी भाषा और संस्कृति से जुड़े रहें, क्योंकि यही उनकी पहचान है। हाल ही में कुछ गानों को अभद्र भाषा और आपत्तिजनक कंटेंट के चलते बैन किया गया था।
इस पर मासूम शर्मा का कहना है कि ऐसे हालात में कलाकार को समझदारी से काम लेना चाहिए और ऐसे गाने बनाने चाहिए जो समाज में सकारात्मक संदेश दें।