Movie prime

इंसानियत हुई शर्मसार! रोड एक्सीडेंट के बाद मदद नहीं मिलने पर पति को अपनी पत्नी का शव ले जाना पड़ा मोटरसाइकिल पर बांधकर

 

MP News: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के रहने वाले अमित यादव को अपनी पत्नी का शव बाइक से बांधकर ले जाना पड़ा, क्योंकि हादसे के बाद किसी ने मदद नहीं की। यह घटना 9 अगस्त को नागपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर हुई। दरअसल, अमित अपनी पत्नी ग्यारसी के साथ नागपुर के लोणारा से अपने गांव करनपुर (मध्य प्रदेश) जा रहे थे। रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में ग्यारसी सड़क पर गिर गई और ट्रक ने उसे कुचल दिया। ट्रक मौके से फरार हो गया।

मदद के लिए गुहार लगाता रहा पति, लेकिन नहीं बढ़ाया किसी ने अपना हाथ 

इस दर्दनाक हादसे के बाद लाचार पति मदद के लिए रहे गिरोह के सामने काफी समय तक गुहार लगाता रहा लेकिन किसी भी व्यक्ति ने अमित की मदद के लिए हाथ नहीं बढ़ाया मजबूरन उसे अकेले ही अपनी पत्नी के शव को मोटरसाइकिल पर बांधकर अस्पताल ले जाना पड़ा। पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद अमित ने सड़क से गुजर रहे लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने नहीं रोका। मजबूरी में उसने पत्नी के शव को बाइक की पिछली सीट से बांधा और गांव के लिए निकल पड़ा। इसी दौरान पुलिस ने रास्ते में उसे रोका और शव को नागपुर के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।