Horror Show : 90 के दशक में ये था टीवी का सबसे पहला हॉरर शो, 9 साल तक उड़ाई लोगों की नींद
Most Scariest Horror Show : ज्यादातर लोगों को हॉरर शो बहुत पंसद होते है. टीवी पर कई हॉरर शो आते है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शो के बारे में बता रहे है जो टीवी का सबसे पहला हॉरर शो था. हम बात कर रहे हैं 1993 में आए ‘जी हॉरर शो’ की, जो जी टीवी पर आता था.
इस शो ने शुरूआत में बहुत कम एपिसोड आए थे. ये उस समय इतना हिट था कि इस शो के 300 से ज्यादा एपिसोड आ गए थे. इस शो ने लोगों के दिलों पर खूब राज किया था और खूब डराया भी था.
ये हॉरर शो टीवी पर खूब पॉपुलर था. शुरुआत में इसके सिर्फ 24 एपिसोड बनाए जाने थे और इसका पहला एपिसोड ‘दस्तक’ नाम से दिखाया गया था. इस शो में पंकज धीर, अर्चना पूरन सिंह और शगुफ्ता अली जैसे कलाकार नजर आए थे.
इस शो में लगभग 3 से 4 एपिसोड में पूरी कहानी अलग-अलग किरदारों के साथ बताई जाती थी. इस शो की ओपनिंग थीम भी बहुत डरावनी थी. इसके म्यूजिक को उत्तम सिंह और अरिजीत सिंह ने मिलकर तैयार किया था.
इससे पहले इस म्यूजिक को रामसे ब्रदर्स की फिल्म ‘पुराना मंदिर’ में भी इस्तेमाल किया गया था. जब ये शो सुपहिट हुआ तो इसका नाम बदल कर ‘अनहोनी’ रख दिया गया.
उस समय एक शख्स ने कोर्ट में याचिका भी लगाई थी कि इस शो की डरावनी कहानियों से बच्चों और युवाओं पर गलत असर पड़ता है. कोर्ट के फैसले के बाद इस शो को रात के 12 बजे प्रसारित किया गया.
भूत, आत्मा, डरावनी घटनाएं और तंत्र-मंत्र से जुड़ी कहानियों ने इसे बाकी शोज से अलग बनाया. आज भी जब 90 के दशक की हॉरर कहानियों की बात होती है, तो ‘जी हॉरर शो’ का नाम सबसे पहले लिया जाता है.
इस हॉरर शो के अलावा भी 90 के दशक के बाद कई और हॉरर शोज आए, जैसे ‘आहट’, ‘सैटरडे सस्पेंस’, ‘श्श्श… कोई है’, ‘रूह’, ‘एक्स ज़ोन’, और ‘वो’, लेकिन इस शो ‘जी हॉरर शो’ की बात ही कुछ अलग थी.