Movie prime

Horror Movie : 1 घंटा 43 मिनट की ये फिल्म OTT पर बनी नंबर 1,  मौत का खौफनाक खेल देख निकल जाएगी चीख 

 

OTT Most Trending Horror Film : OTT पर हर रोज नई फिल्म रिलिज होती है. इन फिल्मों में रोमांस, एक्शन-थ्रिलर सब शामिल होता है. हाल ही में OTT पर एक फिल्म बहुत ही ट्रेंड कर रही है. इस फिल्म को देखकर आपकी चीख निकल जाएगी.

हम बार कर रहे है नेटफ्लिक्स पर आ रही 'अनटिल डॉन' (Until Dawn) की. ये फिल्म में 8 दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में इतने खौफनाक सीन है जिसे आप देखकर डर जाएं.  

ये हॉरर फिल्म 2015 में आए एक मशहूर वीडियो गेम से इंस्पायर है. इस फिल्म का निर्देशन डेविड एफ. सैंडबर्ग ने किया है. इससे पहले इन्होंने Lights Out और Annabelle: Creation जैसी हॉरर फिल्में बनाई है और लोगों को काफी डरा चुके है.

इस फिल्म में लड़की का नाम क्लोवर होता है, जो अपनी बहन मेलानी की तलाश में अपने दोस्तों के साथ एक मिस्टीरियस वैली जाती है. वहां जाने के बाद वे सभी एक टाइम लूप में फस जाते है और उन्हें डरावनी मौत का सामना करना पड़ता है.

फिल्म में एला रुबिन ने क्लोवर का किरदार निभाया है, जबकि माइकल सिमिनो, ओडेसा अजिओन, जी-यंग यू, बेलमॉन्ट कैमेली और माया मिशेल भी उनके साथ नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में पीटर स्टॉर्मर ने गेम वाला डॉ. एलन जे. हिल का किरदार निभाया है.

अनटिल डॉन की स्क्रिप्ट गैरी डौबरमैन और ब्लेयर बटलर ने लिखी है.  ये फिल्म R-रेटेड है. इस फिल्म के लिए करीब 480 करोड़ रुपये (60 मिलियन) खर्च किए गए है. वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड में 720 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

ये फिल्म ओटीटी पर आते ही टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई. इस फिल्म को अब तक मिलियन्स व्यूज मिल चुके है. इस फिल्म को 67% पॉपकॉर्नमीटर और IMDb पर 5.8/10 की रेटिंग मिली है.