Home Remedies : घर में इन पत्तों को रखने से दूर होगी सीलन और फंगस, बस करना होगा ये काम
Fungus Hatane Ke Upay : जैसे ही बारिश का मौसम शुरू होता है, वैसे ही दीवारों पर सीलन और फंगस लगनी शुरू हो जाती है. सीलन और नमी के कारण घर में बदबू हो जाती है. सीलन और नमी होने से कई बीमारियां हो सकती है.
कई बार अलमारियों में रखे कपड़ों में भी फंगस आ जाती है. इस फंगस को खत्म करने के लिए लोग बाजार से कई तरह के स्प्रे या पाउडर लेकर आते है. लेकिन उससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता.
आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे है, जिसके इस्तेमाल से आप इसे जल्दी दूर कर सकते है. हम बात कर रहे है तुलसी के पत्तों की. अगर आप तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल करते है तो सीलन और फंगस जल्द ही दूर हो जाएंगे.
हमारे में देश में लोग तुलसी की पूजा करते है. तुसली के सेवन से कई बड़ी बीमारियां ठीक होती है. लोग तुलसी का इस्तेमाल चाय और काढ़ा बनाकर पीते है. इससे सर्दी खांसी दूर होती है. तुलसी आपके घर के लिए भी बहुत फायदेमंद है.
तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-वायरल गुण पाये जाते है. तुलसी के पत्तों की तेज खुशबू से मक्खी, मच्छर और कीड़ों को दूर भगाती है. ज्यादातर लोग अपनी रसोई या नमी वाली जगह पर तुलसी के पत्ते रख देते हैं.
जिससे फंगस अपने आप गायब हो जाती है. तुलसी पूरी तरह केमिकल फ्री होती है. इससे किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. इससे किसी भी तरह की एलर्जी नहीं होती.
तुलसी का ऐसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले आपको तुसली के पत्तों को धूप में अच्छे से सुखा लेना है.
- अब तुलसी के पत्तों को रसोई में उस जगह पर रख दें जहां सीलन या नमी बनी रहती हो.
- तुलसी के पत्तों को सिंक के आसपास, लकड़ी की अलमारी या कपड़ों की अलमारी में भी रख सकते हैं.
- साथ ही तुलसी के पत्तों को स्टोरेज एरिया में या दाल और मसालों के डब्बों में डालकर भी रख सकते है.