Movie prime

हरियाणा में जल्द शुरू होगा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर, कई बड़े क्षेत्रों को जोड़ेगा

 

Haryana News: हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बेहतर रेल कनेक्टिविटी की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। दोनों राज्यों को जोड़ने के लिए 135 किलोमीटर लंबा हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर तैयार किया जाएगा। इसमें 48 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा और 87 किलोमीटर हिस्सा यूपी से होकर गुजरेगा। इस प्रोजेक्ट को लखनऊ में हुई उच्चस्तरीय बैठक में मंजूरी मिली, जिसमें रेलवे मंत्रालय और दोनों राज्यों के अधिकारी शामिल रहे।

यह कॉरिडोर शहरी इलाकों के बाहर बनाया जाएगा ताकि शहरों में ट्रैफिक और माल ढुलाई का दबाव कम हो सके। पहले इसकी योजना गाजियाबाद शहर से लाने की थी, लेकिन अब इसे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के बाहर से निकाला जाएगा।

रेल मार्ग पलवल से सोनीपत तक बनेगा और रास्ते में गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्धनगर, फरीदाबाद और सोनीपत जैसे जिले जुड़ेंगे। इस लाइन पर कुल 15 स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिनमें हरियाणा और यूपी के छह–छह महत्वपूर्ण स्टेशन शामिल होंगे। हरियाणा में मल्हा मजारा, जाथेरी, भैएरा, बाकीपुर, छायंसा, जवान और फतेहपुर बिलौच को जोड़ा जाएगा।

इस कॉरिडोर के शुरू होने से गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, सोनीपत और फरीदाबाद के बीच तेज और सीधी रेल सेवा उपलब्ध होगी। इससे न सिर्फ यात्रियों को सफर में आसानी होगी बल्कि औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।