Movie prime

Health Tips: ये पीला फूल इन बीमारियों के लिए है रामबाण इलाज, इस तरीके से करें सेवन  

 

Kaner Ke Fool Ke Fayde : दुनिया में कई तरह के पेड़-पौधे पाए जाते है. ये पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी होते है. इन पेड़-पौधे से कई तरह की बीमारियां सही होती है. आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बता रहे है जो कई बड़ी बीमारियों के लिए रामबाण इलाज है.

हम बात कर रहे है कनेर का फूल की. आयुर्वेद में कनेर के फूल को औषधि के रूप में जाना जाता है. कनेर का फूल भगवान शिव और विष्णु का अति प्रिय है. कनेर को पीत करवीर या दिव्य फूल के रूप में जाना जाता है.

इस फूल में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं. कनेर का फूल देखने में बहुत सुंदर होता है. इस फूल में कई औषधि गुण पाये जाते है. कनेर के फूल के सेवन से सर दर्द, फोड़े फुंसियों, दांत दर्द, महिलाओं को पीरियड्स के दिनो मे होने वाले दर्द से भी राहत मिलता है.

साथ ही बाल झड़ने की समस्या भी दूर होती है. शरीर में दाद खाज खुजली या सफेद दाग है तो इसका लेप बनाकर लगाने से राहत मिलती है. अगर महिलाएं इस फूल का काढ़ा बनाकर पीती है तो उनको पीरियड्स के दर्द से राहत मिलती है.

इसके बीज में हदय पर कार्य करने वालेग्लाइकोसाइडों तथा कैरोबिन स्कोपोलिन हैं. पतियों में मुख्य हृदय पदार्थ ओलिएंड्रिन पाया जाता हैं पीले कनेर में पेरुबोसाइड आदि पाये जाते हैं. कनेर का फूल हमारे  स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है.