Health Tips : नदी किनारे मिलने वाला ये पौधा है कई बीमारियों के लिए रामबाण इलाज, ऐसे करें इस्तेमाल
Health Tips : दुनिया में कई तरह के पेड़-पौधे पाए जाते है. ये पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी होते है और इन पौधों से कई तरह की दवाईयां भी बनाई जाती है. आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बता रहे है जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है.
हम बात कर रहे है बेहया (behaya)की. बेहया पौधा नदी, नाले औप तालाब के पास बड़ी आसानी से मिल जाता है. ये पौधा देखने पर बहुत ही सुंदर लगता है और इस पर आने वाले गुलाबी फूल इसकी सुंदरता को बढ़ा देते है.
इस पौधे में कई औषधीय गुण पाए जाते है. बेहया का पौधा हल्की सी भी नमी में उगता है और सर्दी, गर्मी या बरसात हो, किसी भी मौसम में सूखता नहीं है. ये पौधा फसलों को कई प्रकार के रोगों से भी बचाने में मदद करता है.
इसकी पत्तियां, टहनियां और इससे निकलने वाला दूध हमारे लिए बड़ा फायदेमंद होता है. बेहया में एंटीबैक्टीरियल, एंटी माइक्रोबियल और एंटीऑक्सीडेंट जैसे गुण भरपूर मात्रा में पाया जाता है.
शरीर के किसी भी घाव पर इन पत्तियों का लेप लगाने से घाव जल्दी ठीक होता है. अगर शरीर में दर्द है तो आप इसकी पत्तियों को गर्म करके दर्द की जगह पर बांधने से राहत मिलती है. दांतों में कीड़े लग जानें या पायरिया होने पर इसका दातुन करने से राहत मिलती है.
वहीं, अगर कभी बिच्छू डंक मार दे तो इसकी पत्तों से निकलने वाले दूध को कटी हुई जगह पर लगाने से खून निकलना बंद हो जाता है. इससे जहर का असर धीरे-धीरे कम होने लगता है.